Dubai: अगर आप भी बना रहे हैं विदेश में घूमने का प्लान तो आप एक बार इस ट्रिप के बारे में देखें और देखें दुबई का वो हिस्सा जिससे शायद अभी तक आप रूबरू न हुए हों।
नमस्कार आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिप के बारे में रूबरू करवाने जा रहा हूँ जिसके बारे में अपने सायद यूट्यूब पर देखा हो जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ भारत के जाने माने दुनिया को एक्स्प्लोर करने वाले यूटूबर दिपांशू के बारे में दिपांशू वैसे तो मुंबई के रहने वाले हैं लेकिन अक्सर दुनियां को एक्स्प्लोर करने के लिए बाहर ही रहते हैं। 27 जुलाई 1993 में जन्मे दिपांशू का पूरा नाम दिपांशू सांगवा है।
नोमेडिक इंडियन (Nomadic Indian) के नाम से मशहूर दिपांशू अब तक दुनिया के कई हिस्सों को एक्स्प्लोर कर चुके हैं। हाल ही में उनकी एक ट्रिप थी जिसमें उन्होंने ने दुबई (Dubai) को एक्स्प्लोर किया है। जिसकी मैं कुछ तस्वीरें साझा की गयी हैं।
यह तस्वीरें नोमेडिक इंडियन के यूट्यूब वीडियो से ली गयी हैं वहीँ अगर बात करें इनकी दुबई ट्रिप के बारे में तो यह ट्रिप उन्होंने काफी समय में एक कार से एक्स्प्लोर की है जिसमें जवाला मुखी से लेकर रेत भरे डेजर्ट्स को भी दिखाया गया है।
करियर
दिल्ली में अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद, वह अब पूरी तरह से स्वतंत्र थे और अब कुछ करने की सोच रहे थे। तभी एक दिन वह YouTube वीडियो देखे रहे थे कई वीडियो देखे। अचानक वह यात्रा के सम्बंधित वीडियो देखता है और उसने अपनी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया।
अब हर कोई नई जगहों पर जाना और एक्सप्लोर करना चाहता है। लेकिन पैसा मेटर करते है। सबसे पहले, दीपांशु अपने यात्रा खर्च पर पैसे बचाने के लिए उसे निवेश करना शुरू किया। तब वह एक YouTube चैनल बनाने के बारे में सोच रहा था। यूट्यूब चैनल बनाकर वह न सिर्फ अपना एक्सपीरियंस शेयर करता है बल्कि अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पैसे भी कमा रहा है।
[…] यह भी पढ़ें- कौन हैं दुबई को कार से एक्स्प्लोर करने… […]