Pathaan Movie: भारत में आए दिन किस न किसी बॉलीवुड मूवी को लेकर बवाल होता रहता है। ये बवाल फिल्म में दिखाए गए सीन को लेकर होता है या धर्म विरुद्ध प्रदर्शित सीन्स को लेकर हो। इस बार भारत में शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज हो गयी है। फिल्म पठान को लेकर देश भर में बवाल मचा है। पठान (Pathaan) फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स धर्म विरुद्ध बाते जा रहे हैं।
इंदौर के सपना संगीता टॉकीज के सामने प्रदर्शन
पठान फिल्म! के रिलीज होने के बाद कई हिन्दू संगठन थिएटर के सामने बवाल कर रहे हैं। कहीं कहीं थिएटर में फैंस की लम्बी लाइन लगी हुई है और वहीँ कई जगह पर फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहाँ पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के सपना संगीता टॉकीज के सामने हिन्दू संगठन ने भरी बवाल किया है और फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए हैं। जिसके बाद 9 बजे का शो रद्द कर दिया गया था।
फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ की कमाई की है
पठान फिल्म (Pathaan Movie) के रिलीज होने के बाद शाहरुख़ के फैंस के बिच में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस ने शाहरुख़ खान के फैंस ने घर के बाहर ठोल नगाड़ों से लोग अपनी खुसी जाहिर कर रहे हैं। बात अगर पठान फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ के आस पास की कमाई कर ली है।
Bagheshwar Dham: आखिर क्यों मिली धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी
[…] […]