अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म का पोस्टर “राम सेतु” (Ram Setu) हाल ही में सोशल नेटवर्क पर प्रकाशित हुआ था। अक्षय कुमार ने इस फोटो को एक ट्विटर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर भी शेयर किया है। हालांकि रिलीज के कुछ ही देर बाद अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अक्षय और जैकलीन ने इस पोस्टर को ट्रोल करने की वजह इस पोस्टर की थीम और पान मसाला के विज्ञापन को लेकर लोगों का गुस्सा था।
अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा: ‘राम सेतु की दुनिया में एक झलक।’ पोस्टर में अक्षय कुमार को एक गुफा जैसे इलाके में मशाल पकड़े हुए दिखाया गया है। वहीं जैकलीन फर्नांडिस हाथ में टार्च लिए उनके पास खड़ी थीं. यूजर ने इस पोस्टर को देखने के बाद ट्विटर पर लिखा- वाह जी वाह, गजब लॉजिक। जय हो प्रभु, लगता है स्क्रीन स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो गई है।
पोस्टर देख कर हॉलिवूड की फिल्म नेशनल ट्रेजर की याद आई pic.twitter.com/CwlCtJ9frD
— chandrakant shinde (@shindeckant) April 28, 2022
Jacqueline has a battery operated torch still Akshay Kumar is using Mashal to look around. Says a lot about director's eye for details.https://t.co/gtpZDBMuWv
— Shaitaan Khopdi™🇮🇳 (@shaitaankhopdi) April 29, 2022
ऐसी क्या मजबूरी थी कि लड़की के हाथ में टॉर्च होने के बाद भी मशाल जलाई गई?
— Prapti (@i_m_prapti) April 29, 2022
Akshay Kumar aap ki heroin ke pass torch hai, to aap mashal se kitna clear dekh sakoge.
— SHAIKH MOHAMMED YUNUS G (@SHAIKHM88472684) April 28, 2022
वहीँ पान मसाला के विज्ञापन से गुस्साए फंस ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पोस्टर को जम कर ट्रोल किया और कुछ लोगों ने लिखा की टॉर्च हाथ में है तो मसाल की क्या जरुरत पड़ गयी, वहीँ किसी ने हॉलीवुड की फिल्म को नेशनल ट्रेजर की याद आने की बात कही है। पोस्टर के सोशल मिडिया पर आने के बाद लोगों जम कर गुस्सा देखने को मिल रहा है। वही अगर निर्देशक बारीकियों को लेकर कहें तो बहुत कुछ कह रहा है।
अक्षय कुमार के पान मसाला वाले एड को लेकर भी तमाम लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। लोगों ने विमल पान मसाला वाली बात लिखकर या फिर फोटोशॉप किए गए विमल पान मसाला एड शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल किया है। बता दें कि अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ‘रामसेतु’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है।
यह भी पढ़ें – हर इफ्तार पार्टी राजनीतिक नहीं होती, देश के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश की जा रही
[…] […]