
मद्रास, महाराष्ट्र और गुजरात से आवक
जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने पत्रिका को बताया कि मुहाना मंडी में अब नींबू आवक बढ़ गई है। जिस नींबू की आवक एक समय 40 से 50 टन रोजाना रह गई थी, उसी नींबू की आवक अब 150 से 160 टन प्रति दिन तक हो रही है।
तंवर ने बताया कि महाराष्ट्र के अकोला, श्री कोंडा के साथ अब गुजरात व मद्रास से नींबू आना शुरू हो गया है। तंवर ने बताया कि अब लगातार नींबू के दामों में गिरावट शुरू हो जायेगी और ईद के बाद से ही नींबू दाम पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे। तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी की तरह पूरे देश में नींबू की आवक बढ़ते दिख रही है। इस तरह नींबू के दाम कम होने से प्रचंड गर्मी में नींबू-शिकंजी से गला तर करने को तरस रही आम जनता को अब काफ़ी राहत मिलेगी। तंवर ने बताया कि आगामी 15 से 20 दिन बाद मध्यप्रदेश के रतलाम से नींबू की आवक शुरू हो जाएगी, इससे दामों में और कमी आएगी।
अपेक्षाकृत ठंडे प्रदेशों में राहत
राज्य के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कृषि विभाग के डीन होशियार सिंह ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में जहां मार्च के पहले सप्ताह में तापमान 32 डिग्री से अधिक नहीं होता है, वहां फूल के बाद फूल देने की प्रक्रिया होती है. भी पूर्ण है। इसका मतलब है कि फूल गिरने या सूखने की समस्या उत्तर भारत में नहीं दिखती है, अब नींबू की अच्छी फसल होती है और आने वाले दिनों में वहां से नींबू की भरमार होगी।
[…] […]