Corona Active Case: कोरोना एक बाद फिर डरने लगा है जी हाँ अभी भारत कोरोना और लॉकडाउन से उबार नहीं पाया था। की एक बार फिर कोरोना की डराने वाली तस्वीर सामने आई है। आंकड़ों को देखा जाये तो पिछले 24 घंटों में देश में 12 हज़ार केस सामने आए हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 58,000 के आस पास है।
इतनी स्पीड से बढ़ती कोरोना केसों की संख्या ने देश को एक बार फिर डरा दिया है। वहीँ बात करने अगर पिछले 24 घंटों में कोरोना से होने वाली मौतों की तो पिछले 24 घंटों में 11 लोगों की कोरोना हो चुकी है। इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है की कल के मुताबिक आज आए मामले 38.4 फीसदी अधिक हैं।
Corona Active Case: कितने लोगों को लग चूका है टीका
वहीँ बात करें अगर पीछे 24 घंटें में टीकाकरण की तो 15,21,942 लोग टीका लगवा चुके हैं। टीकाकरण की संख्या देश में अब 1,95,67,37,014 तक पहुँच गई है।
किन राज्यों को सबसे ज्यादा घेरा कोरोना ने
कोरोना की चोट हर राज्य पर पड़ रही है लेकिन इस समय सबसे संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र 4,024 मामले, इसके बाद केरल में 3,488 मामले, दिल्ली में 1,375 मामले, कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 जयादा संक्रमित हैं।
भारत की राजधानी की दिल्ली में 1 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। राष्ट्रिय राजधानी में में बुधवार को 1375 केस सामने आए हैं। देखा जाये तो मंगलवार को 1118 कोरोना के मामले सामने आए थे. वहीं नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है.
नोट: इंडिया टाइम्स न्यूज़ टीम आप सबसे अनुरोध करती है। घर पर रहें सुरक्षित और स्वस्थ रहें लोगों से दूरी बना कर रखें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षति रहेगा आपकी गलती और आपकी छोटी सी लापरवाही आपके साथ साथ आपके परिवार और आपसे मिलने वालों पर भरी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- Haridwar नई s: गंगा में बहती दिखीं बियर बोतलें, गणेश घाट पर लगा कूड़े का ढेर
[…] यूपी बोर्ड के रिजल्ट संभवतया 18 जून से पहले जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आप सबसे पहले अमर उजाला डॉट कॉम पर अपने नतीजे देख पाएंगे। यह भी पढ़ें- Corona Active Case: कोरोना की डरने वाली तस्वीर फिर… […]