Corona Hindi News : कोरोना की एक और करवट अब लोगों पर भारी पढ़ती दिख रही है। बीते 24 घंटों में 12,847 मरीज सामने आए हैं अगर कल आए केसों की बात करें तो कल की तुलना में आज 634 मरीज अधिक सामने आए हैं।
14 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया
कोरोना की रफ़्तार अब धीरे होती नहीं दिख रही है लेकिन गुरूवार की तुलना में शुक्रवार के दिन मरीजों की संख्या काम रही। वहीँ शुक्रवार को 12,847 मरीज सामने आए हैं। कोरोना के प्रकोप से 14 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है।
कोरोना ने अभी तक कई जाने लीन हैं कुछ समय से सब कुछ सामन्य हुआ ही थे लेकिन अब एक बार फिर कोरोना डरने लगा है। इंडिया टाइम्स न्यूज़ की तरफ से अपील है की अगर आपको किसी भी तरह की कोई कोरोना के सिम्टम्स दीखते हैं तो तुरंत सेक्टर की सलाह लें। आपकी सतर्कता आपके परिवार को बचा सकती है। तब तक सकतर्कता बरतनी होगी जब तक कोरोना पूरी तरह ख़तम नहीं हो जाता।
Corona Hindi News – सतर्क रहने की जरुरत
अभी तक कोरोना के केसों की संख्या डरने वाली रही है और सरकार और पूरे देश इसका डट कर सामना किया है एक बार फिर वह समय आ गया है जब आपको हमको और सरकार को सतर्क रहने की जरुरत है।
क्या कहते हैं आंकड़े
कुल मामले सामने आए: 4,32,70,577
इस वक्त सक्रिय मामले: 63,063
अभी तक कुल रिकवरी: 4,26,82,697
अभी तक कुल मौतें: 5,24,817
अभी तक हुई कुल वैक्सीनेशन: 1,95,84,03,471
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022 Date: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट जारी, 18 जून को आएगा रिजल्ट, यहाँ देखें रिजल्ट
[…] यह भी पढ़ें- Corona Hindi News : गुरूवार के मुकाबले कोरोना के म… […]