Bigg Boss Season 16 Winner: जी हाँ सही पढ़ा आपने आखिर कौन होगा जिसके के सर सजेगा बिग बॉस 16 का ताज अभी तो यह कहना मुश्किल है की कौन होगा सीजन 16 का विनर (Bigg Boss Season 16 Winner)। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जनकरी के मुताबिक बिग बॉस (Big Boss) के लिए पांच नाम सामने आरहे हैं। उन पांच नामों में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary), एम सी स्टैन (MC Stan), शिव ठाकरे (Shiv Thakre), शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) और साथ ही साथ अर्चना गौतम (Archana Gautam) का भी नाम सामने आरहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की काफी लम्बे इंतजार के बाद आपको यह कल यानी 12 फरबरी को पता चल जायेगा की आखिर बिग बॉस सीजन 16 का ख़िताब को जीत कर घर से जायेगा। बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान (Salman Khan) कल विनर अनाउंस करने वाले हैं। सूत्रों से यह भी खबर मिल रही है की पहली बार बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 5 घंटे का होगा। जानकारी के मुताबिक शो शाम 7 बजे से शुरू होगा 12 बजे तक चलेगा।
इस वक़्त सोशल मिडिया पर अपने पसंदीदा कंटस्टेंट को लेकर यूजरस के बीच बहस छिड़ी हुई है। कोई यूजर एम सी स्टैन की बात कर रहा है तो की शिव ठाकरे की बात कर रहे हैं कई यूजरस प्रियंका चाहर चौधरी के जीतने की बात कर रह हैं।
ट्विटर पर अपने कंटेस्टेंट को लेकर जंग छिड़ी हुई हैं वहीँ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे चुके असीम रिआज़ ने एम सी स्टैन के जीतने की बात कही हैं।
[…] Bigg Boss Season 16 Winner: किस के सर सजेगा बिग्ग बॉस 16 क… […]