Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह अपने हरकत की वजह से आज कल लोगों की जुवां पर बने हुए हैं वहीओ अगर बात करें उनके फैंस की तो वह भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से कुछ खुस नजर नहीं आरहे हैं। टीवी शो में ही नहीं वल्कि सोसल मिडिया पर रणवीर सिंह खूब ट्रोल किये जा रहे हैं। करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) का लेटेस्ट एपिसोड प्रीमियर हो चुका है. एपिसोड के शुरू में ही आमिर खान के साथ करीना कपूर आए थे जिसमें करण जौहर ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फोटोशूट के बारे में सवाल किया। जो की आज कल सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
Koffee With Karan 7: उनकी फिजिक शानदार है. मुझे लगता है ये काफी बोल्ड था
चैट शो कॉफी विद करण शो में पहुंचे आमिर खान (Amir Khan) से करण जौहर ने पूंछा की क्या तुमने रणवीर सिंह का फोटशूट देखा इस बारे में आप क्या कहना चाहोगे, जी पर आमिर खान जवाब देते हैं की हां, मैंने उनकी फोटोज देखी. उनकी फिजिक शानदार है. मुझे लगता है ये काफी बोल्ड था.
यह भी पढ़ें- Lucknow News: आखिर क्यों लखनऊ के स्कूलों के बाहर अब नहीं लगेंगे फ़ास्ट फ़ूड और आइसक्रीम के ठेले
रणवीर सिंह की इस हरकत के बाद उनकी मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं और लोग इसके लिए रणवीर सिंह को खूब ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और बॉलीवुड के कई चहेरे रणवीर सिंह के सपोर्ट में भी उतरे हैं।
आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा
आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन के लिए कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे। लाल सिंह चड्डा फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य, योगी बाबू, टीटू वर्मा नजर आने वाले हैं। लाल सिंह चड्डा फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. लाल सिंह चड्डा फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इंडिया टाइम्स न्यूज़, हिंदी न्यूज़, आज की खबर, Hindi News, Breaking News, ITN, Latest News Update, India Times News….
[…] यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के “फोटो शूट” पर ये … […]