Adampur Gaushala: आदमपुर की गौशाला से हो रही आए दिन मवेशियों की मौत. हरदोई (Hardoi) के थाना सांडी (Sandi) क्षेत्र के आदमपुर (Adampur) गांव से ग्रामीणों का आरोप है की गांव में बनी गोशाला से तकरीबन 150 गायों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर गौशाला की देख रेख कर रहे कर्मचारी चुप्पी साधे हैं। प्रशासन भी कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रही है। ग्रामीणों का कहना है की गौशाला में तकरीबन पांच सौ गाय थीं लेकिन इनकी गिनती घट कर अब तीन सौ के आस पास रहे गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है की कुछ दिन पहले गौशाला से कुछ गाय भाग निकली थीं जिनको खदेड़ कर गौशाला (Adampur Gaushala) में ले जाने के आरोप में कई ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।
ग्रामीणों का कहना है की मवेशी उनके खेतों में खड़े गेहूं की फसल को नस्ट कर देते हैं खेतों की सुरक्षा के लिए उन्होंने मवेशियों को गांव में बने गोशाला खदेड़ कर छोड़ने गए थे लेकिन दूसरे दिन उनके खिलाफ बीडीओ से अनुमोदित तहरीर को पुलिस को देकर अराजक तत्व बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई। (खबर ग्रामीणों के आधार पर)
[…] Adampur News: आदमपुर की गौशाला से हो रही आए दिन … […]