हरिद्वार खबर : भारत देश में आस्था को लेकर विवाद होते रहते हैं वहीँ अगर बात करें हरिद्वार की तो हरिदवार नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। हरिद्वार शहर में दारू बियर बन होते हुए भी धड़ल्ले से सप्लाई की जाती है। जिसकी खबर प्रशासन तक या तो पहुँच नहीं पाती या फिर प्रशासन भी इस मुद्दे पर चुप रहना चाहती है हरिद्वार में शराब बियर चरस स्मैक खूब जोरों पर बेंची जाती है जिसकी खबर अभी तक प्रशासन तक नहीं है।
वहीँ बात करें हरिद्वार में आने वाले यात्रियों की तो शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की गाड़ियों से शहर में मच मच बीतती है शहर के रोड़ों पर सिर्फ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की गाड़ियां ही नजर आती हैं। जिसमें कुछ तो आस्था को दिल में रख कर एते हैं तो कुछ युवा यहाँ सिर्फ मौज मस्ती करने आते हैं।
हाल ही में पड़े गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के दिन हरिद्वार पुलिस ने कई आयी युवकों पकड़ा जो गंगा जी में डुबकी के साथ साथ हुक्का लिए बैठे गुड़गुड़ करते नजर आए जिन पर पुलिस ने कईयों पर कार्यवाही की।
हरिद्वार देवी देवताओं के की नगरी है लेकिन यहाँ आकर लोग आस्था के साथ खिलवाड़ भी करते हैं। गंगा जी में बैठ कर हुक्का गुड़गुडाने का वाक्या अभी ही नहीं आया बल्कि हर शनिवार और रविवार के दिन सामने आता रहता है।
[…] […]