होमHindi Newsबाघेश्वर धाम: चमत्कार और विवादों के बीच धीरेन्द्र शास्त्री, पूरा विवाद क्या...

बाघेश्वर धाम: चमत्कार और विवादों के बीच धीरेन्द्र शास्त्री, पूरा विवाद क्या है?

महाराष्ट्र के बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इस वक़्त अपने चमत्कारों को लेकर काफी चर्चा में हैं। धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा किये जा रहे चमत्कारों को लेकर लोग अचंभित भी हैं और उनपर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं। क्या सच में धीरेन्द्र शास्त्री के पास कोई दिव्य सकती है? ऐसे लोगों के जहन में सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही एक विवाद सामने आया है जिसने बवाल मचा रखा है।

बाघेश्वर धाम सरकार के पुजारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर नागपुर से चर्चा में और वहीँ से उनपर अन्धविश्वाश फ़ैलाने का आरोप लगा है। चर्चा में आने के बाद चुनौती देने वाले लोगों को रायपुर आने को कहा है जहाँ पर उनकी कथा चल रही है।

ये है विवाद की जड़

बाबा बाघेश्वर धाम सरकार में लोगों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया जाता है। साथ ही साथ बाबा के समर्थक यह भी दावा करते हैं की यहाँ पर आए लोगों की समस्याओं को लोगों को देखते ही पहचान लेते हैं और उसकी समस्याओं का समाधान भी बताते है। ऐसे ही नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसे अधविश्वास बताया है और चुनौती दी है।


Lucknow News: लखनऊ के बख्शी का तालाब के स्कूल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

India Times News
India Times Newshttps://www.indiatimesnewstoday.com
Ajay Srivastava founder india times news . Through his life, Ajay Srivastava has always been the strongest proponent of News an media. Over the years, he has lent his voice to a number of issues but has always remained focused on propagating non-violence, equality and justice.
RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Most Popular

Recent Comments