दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला आम आदमी पार्टी जिन वादों पर अपनी सरकार बना पाई थी अब उन्ही वादों पर उसे मुकरना पड़ रहा है, अरविन्द केजरीवाल का फ्री बिजली वाला आईडिया फेल हो गया है। बिजली की मार झेल रहे दिल्ली वासियों के लिए अब मुफ्त बिजली को लेकर बुरी खबर आयी है अरविन्द केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग में कहा है की दिल्ली की आम जनता उनसे कहती है की बिजली का बिल भरने के लिए वह सक्षम है इसी लिए हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए। इसका इस्तेमाल आप विकास के लिए करें।
वहीँ अरविन्द केजरीवाल ने गुरूवार को एक अपनी मीटिंग में कहा है की इस योजना का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी देगी, दिल्ली सीएम ने कहा है की अब वह लोगों से पूछेंगे की क्या उन्हें बिजली पर सब्सिडी चाहिए।
जागरण न्यूज़ के मुताबिक इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल कैबिनेट ने दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी को मंजूरी दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो युवा अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं, दिल्ली सरकार उनकी मदद करेगी। पैसे की मदद के साथ-साथ अन्य तरह की भी मदद दिल्ली सरकार करेगी। दिल्ली सरकार ढेर सारी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के किसी भी कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र अगर स्टार्टअप करना चाहता है और पढ़ते-पढ़ते उसने कोई प्रोडक्ट बनाया तो दिल्ली सरकार उसे पढ़ाई के लिए 2 साल तक की छुट्टी देने के लिए भी तैयार है, ताकि वह छात्र अपना पूरा समय अपने प्रोडक्ट पर लगा सकें।