जमीन घोटाला केस : देश में दिन पर दिन नेताओं द्वारा किये जा रहे काले कारनामों का चिटठा खुलता रहता है। जनता की आंख में धुल झोंक कर अपने काले कारनामें करते रहते हैं, एक तरफ अर्पिता मुखर्जी अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। की संजय राउत पर मनी लांड्रिंग का केश पहले से ही चला रहा था की तभी एक और केश सामने आया है यह केश मुंबई स्थित चॉल के पुनर्विकास से जुड़े घोटाले से संबंधित है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद की खबर, लव मैरिज के बाद आखिर युवती ने प्रोटेक्शन हाउस सुरक्षा में क्यों लगा ली फांसी
जमीन घोटाला केस में ईडी ने संजय राउत को 20 जुलाई को ही समन भेजा था लेकिन वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीँ जानकारी है की ईडी संजय राउत से पूंछताछ करना और जानकरी इकठ्ठा करना चाहती है की संजय राउत का संबंध और की बिज़नेस से है और ईडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है की संजय राउत की पत्नी ने अभी तक किन प्रॉपर्टी की डील की है।
साथ साथ ईडी यह जानना चाहती है की पाटकर व् प्रवीण राउत के बिच बिज़नेस रिश्ते और अन्य लिंक भी खंगालने की कोशिश क्र रही है।
[…] […]