Doctor Strange 2 in full HD : बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch) स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ (Doctor Strange 2) बीते शुक्रवार 6 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बिग स्क्रीन पर आने के दूसरे दिन ही फिल्म को बड़ा झटका लगा है. भारत में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ (Doctor Strange 2 leak) ऑनलाइन लीक हो गई है, वो भी एचडी क्वॉलिटी में. बेनेडिक्ट वोंग (benedikt vong) जोचीतल गोमेज (jocheetal gomej) माइकल टू हलबर्ग (maikal too halabarg ) और रेचल मैकएडम्स (rechal maikedams) स्टारर इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इंटनेट पर लीक होने से मेकर्स को बड़ा घाटा हो सकता है also read Jannat Zubair Hot Image: जन्नत ज़ुबैर की ये बोल्ड तस्वीरें नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा
‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’, मार्वेल्स की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज की सीक्वल है, जिसे हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ के बाद की घटनाओं से जोड़कर बनाया गया है. स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ भी भारत समेत दुनियाभर में सुपरहिट साबित हुई थी. अब निर्माताओं और एक्टर के लिए बुरी खबर है कि डॉक्टर स्ट्रेंज 2 रिलीज के पहले दिन ही एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है.
वहीँ अगर बात करें डॉक्टर स्ट्रेंज की कमाई की तो फिल्म के अचानक लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है. डॉक्टर स्ट्रेंज 2 को Tamilrockers, Telegram और Movierulz सहित अन्य पायरेसी आधारित वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इन वेबसाइट से फिल्म को भारी संख्या में डाउनलोड कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है डॉक्टर स्ट्रेंज 2 के निर्देशक सैम राइमी ने बेहतरी फिल्म बनाई है. मार्वेल्स के दीवाने भारी संख्या में फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. फिल्म में इस बार फैंस को डर का भी एहसास होगा, क्योंकि फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच का खरनाक लुक देखने को मिलेगा.
[…] […]