Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की खंडपीठ लखनऊ (Lucknow) में लोगों को जाम से हर रोज जूझना पड़ता है। और हालत तो तब बुरी हो जाती है जब शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी होती है सडकों पर गाड़ियों की लम्बी लाइन देखने को मिलती है और यह समस्या हर रोज देखी जाती है। हर रोज इस समस्या से प्रशासन भी परेशान रहती है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधरने के लिए पुख्ता कदम उठती रहती है।
Lucknow News: रेहड़ी या दुकान लगाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध
स्कूलों के पास जाम न लगे इसके लिए नोडल अधिकारियों और शहर के यातायात पुलिस (Traffic Police) बीच मीटिंग हुई जिसके बाद स्कूलों के आस पास जाम का कारन बनने वाले ठेले और रेहड़ियों को हटाने का आदेश जारी किया है इस आदेश को आज यानी बुधवार को लागू कर दिया गया है। अधिकारीयों के मुताबिक स्कूल से निकले छात्र छात्रों को सड़क पर घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ ही साथ शूल के आस पास किसी भी तरह की कोई रेहड़ी या दुकान लगाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है जो की स्कूलों के आस पास यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करती हैं स्च्होलों के आस पास चाट, गुब्बारा, आइसक्रीम व् अन्य कोई फ़ास्ट फ़ूड की दूकान लगाने या बेचने की अनुमति नहीं है।
अभिवावक को वाहन सड़क पर घड़ा करने की अनुमति नहीं
अभिवावक जो की अपने बच्चों को लेने पहुँच जाते हैं उनको अपने वहां को स्कूल से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर पार्क करना होगा स्कूल से जैसे ही बच्चा छुट्टा है उसको तुरतं लेकर उस क्षेत्र सी निकलना होगा। प्रशासन ने अभिवावकों के लिए भी निर्देश जारी करते हुए कहा की किसी अभिवावक को वाहन सड़क पर घड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।
[…] […]