गैस पेट्रोल डीजल (gas, petrol, diesel) के बढ़ते दामों ने लोगों के मन में महंगाई का डर बिठा दिया है लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। लेकिन एक लम्बे समय के इन्तजार बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) पर पर रेट काम हुए हुए सीएनजी और पीएनजी की कीमत 4 रूपये 10 पैसे तक सस्ती हुई है। इंडिया टाइम्स न्यूज़ (India Times News) को मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी-पीएनजी के नए रेट बृहस्पतिवार सुबह 6 बजे से लागूं होंगे।
इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जनकरीके मुताबिक ग्रीन गैस (Green Gas) के एक अधिकारी ने बताया की सीएनजी (CNG) की घरेलु बढ़ने की वजह से ये कदम उठाया गया है। अधिकारी द्वारा बताया है की लखनऊ (Lucknow) और उन्नाव (Unnao) में अब सीएनजी गैस 96 रूपये 10 पैसे की जगह 92 रूपये पारी किलो बेचीं जाएगी। वहीँ अधिकारी ने बताया की अयोध्या (Ayodhya) में अब सीएनजी गैस 97 रूपये 55 पैसे की जगह 93 रूपये 45 पैसे की दसर से बेंची जाएगी। अधिकारी ने बताया की पीएनजी यानी घरेलु गैस की कीमत भी 4 रूपये कम हो कर 56 रूपये 20 पैसे से गिरा कर 52 रूपये 20 पैसे पहुँच गयी है।