पटना हिंसा ख़तम होने का नाम नहीं ले रही है एक बार फिर से नदी थाना के जेटली गांव में सोमवार को हिंसा भड़क उठी। हालत इत्तने बदत्तर थे की पुलिस के भी बस से बाहर थे। देखते देखते आगजनी फायरिंग के बाद विवाह घर में आग तक लगा दी। हालातों पर काबू करने के लिए पुलिस ने हर हथकंडे अपनाए लेकिन सारे नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने पत्रकारों तक को नहीं छोड़ा एक मीडियाकर्मी को बेरहमी से पीटा। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और खदेड़ ले गयी। जिसमे एक एएसआई बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भीड़ ने कई घरों में लूटपाट भी की। रविवार को हुई फायरिंग में दो लोगों जी मौत हो गई।
पुलिस ने अभी तक जेटली गांव से आठ लोगों की हिरासत में लिया है साथ ही साथ मुख्य आरोपी सहित दो दर्जन लोगों की तलाश में दबिश दे रही है। पूरा मामला पटना के नदी थाना क्षेत्र जेठुली गांव में दो पक्षों बीच टकराव से शुरू हुआ। टकराव ट्रैक्टर को खड़े करने को लेकर हुआ था। पहले तो दोनों पक्षों में गली गलौज हुआ उसके बाद लाठी डंडो से आपस में भिड़ गए। धीरे धीरे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
[…] […]