आज की ताजा खबर 2021 : शिक्षा भर्ती घोटाला आज सबकी जवान पर है। हाल ही में हुए शिक्षा भर्ती घोटाले में करप्शन क्वीन अर्पिता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में खुलाशा हुआ है की करप्शन क्वीन अर्पिता मुखर्जी ने 10 साल पहले पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ एक फार्म हाउस ख़रीदा था।हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक इण्डिया टुडे, आज तक के पास जो दस्तावेज मिले हैं उनसे साफ तौर पर खुलाशा हुआ की करप्शन क्वीन अर्पिता व् पार्थ चटर्जी एक दूसरे को 10 साल पहले से ही जानते थे।
शिक्षा भर्ती घोटाला, कहाँ ख़रीदा था फार्म हाउस
शिक्षा भर्ती घोटाला में आरोपी करप्शन क्वीन अर्पिता के यहाँ से इण्डिया टुडे, आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक करप्शन क्वीन अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी ने आज से 10 साल पहले 2012 में शांति निकेतक में एक 20 लाख रुपए का फॉर्म हाउस ख़रीदा था। यह खुलासा तब सामने आया जब फॉर्म हाउस की सेल डीड निकलवाई गयी सेल डीड के मुताबिक फॉर्म हाउस 2012 में ख़रीदा गया था। उस वक़्त इस फॉर्म हाउस की कीमत 20 लाख थी, करप्शन क्वीन अर्पिता के घर से अभी तक करीब 50 करोड़ रूपये मिल चूका है। वंही जानकारी यह भी है की दोनों के नाम पर कई प्रॉपर्टी व् 5 किलो के आसपास सोना भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें- Whatsapp Hack: Whatsapp पर आप भी बन सकते हैं Hackers का शिकार, CID बोली- भूलकर भी न करें ये गलती
अर्पिता और पार्थ के नाम से है फॉर्म हाउस का नाम
जानकारी मिली है की फॉर्म हॉउस का नाम बदल कर अ-पा रखा गया था जिसका मतलब है अर्पिता और पार्थ। यही नहीं अर्पिता और पार्थ का नाम अ-पा नाम की नाम प्लेट फॉर्म हाउस के गेट पर भी लगी हुई है।
बड़ी तादात में कैश मिला
करप्शन क्वीन अर्पिता के पास 20 मोबाइल, 50 लाख का सोना, लग्जरी कार, और कई फ्लैट और 60 लाख की विदेशी करेंसी भी मिली हैं। साथ साथ अर्पिता के पास से अभी तक 50 करोड़ से जयादा कैश मिला है। बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा है की इन सब में तृणमूल की भी हिस्सेदारी है। अभी ईडी की लगातार छापे मारी हल रही है।
[…] […]