Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल की हत्या के बाद सियाशत गरमाई हुई है हर पार्टी एक दूसरे पर पर ऊँगली उठा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में उमेश की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार और पुलिस प्लान में है। उमेश की हत्या के बाद उमेश के हत्यारों के खिलाफ एक एक कर कार्यवाही शुरू हो गयी है। उमेश की हत्या में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया।
हत्या में शामिल हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गयी हैं साथ ही साथ बाबा का बुलडोजर भी अपने काम पर लग गया है। अतीक अहमद के करीबी और उमेश हत्या में शामिल नामजद गुड्डू मियां के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कार्यवाही धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में कार्रवाई चल रही। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
जानकरी के मुताबिक गुड्डूं मियां कई बड़े आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है
Adampur News: आदमपुर की गौशाला से हो रही आए दिन मवेशियों की मौत
[…] […]