Noida Today news: नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर के पास खोड़ा इलाके में कल रात तब अफरातफरी मंच गई जब लोगों को भीषण आग का सामना करना पड़ा देर रहा आग लगने से लोगों में दहसत फ़ैल गयी और पुलिस प्रशासन ने तुरंत माकन खली करवाने के आदेश दे दिए। हादसा खोड़ा के लेबर चौक पर देर रात लगभग 11 बजे आरिफ के फर्नीचर गोदाम और अखलाक के कबाड़ के में आग लगने से हो हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग को काबू करने में लग गए। आग ने भासन रूप तब पकड़ लिया जब कबाड़ में बड़ी प्लास्टिक और टायरों में आग लग गईं। वहीँ पुलिस प्रसाशन ने आग की लपटों को जब उठते देखा तो तुरंत आसा पास की बिल्डिंगों मने मौजूद लोगों को बहार आने को कहा और हालातों को काबू करने में लग गए। वैशाली (गाजियाबाद) और नोएडा की सात दमकलों ने एक घंटे में काबू पा लिया.
जानकारी के मुताबकि घटना की जानकारी नहीं मिल पाई है की आग कैसे लगी है स्ताहनीय लोगों और अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद आस पास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचित किया और 7 दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर 1 घंटे में काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें- Hardoi News Today: शादी के सात दिन बाद सड़क हादसे में हरदोई के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]