Home Hindi Khargone में दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़ी, गैर हिंदू...

Khargone में दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़ी, गैर हिंदू से वस्तु नहीं खरीदने की ली शपथ

1
388
After the riots in Khargone, enmity among people increased, took oath not to buy goods from non-Hindus

मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) में दंगे के बाद लोगों के बीच वैमनस्यता और बढ़ गई है। अब यह शहर से गांव तक जा पहुंची है। जिले के कई गांवों में हिंदू संगठन के सदस्य जनता को सार्वजनिक रूप से एक संकल्प दिला रहे हैं। उन्हें विधर्मियों (गैर हिंदू) की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदने की शपथ दिलवाई जा रही है।

संकल्प लेने के वीडियो हो रहे वायरल
जिले के उबदी, पिपरी और इच्छापुर गांव में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं। वहीं, बिस्टान और केली में भी ऐसे मामले सामने आए हैं। संकल्प लेने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। साथ ही हाट-बाजारों में भी आर्थिक बहिष्कार की बातें सामने आ रही हैं।

खरगोन के उबदी गांव में विधर्मियों से सामान नहीं खरीदने का संकल्प लेती महिलाएं, इस दौरान कुछ बच्चे भी मौजूद रहे।
Photo- Dainik Bhaskar

यह है संकल्प
‘आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे, न ही उन्हें अपनी कोई भी वस्तु बेचेंगे। हे महाकाल, हमारे संकल्प को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति और मनोवृत्ति प्रदान करें।’

संकल्प के दौरान हाथों में पूजा की थाली लेकर खड़े पुरुष और महिलाएं। ।
Photo- Dainik Bhaskar

बता दें कि 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुए उपद्रव में शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और धार्मिक क्षति हुई थी। इससे लोगों के मन पर गहरा घाव हुआ है, जिसके फल स्वरूप लोग अपने-अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  Lucknow News: मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक डॉक्टर का मेज पर पिस्तौल रख कर मरीजों का इलाज करते हुए वीडियो वायरल

Source

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.