Fort Monroe Hill Station: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में एक अमेरिकी युवती के साथ रेप (Rape) की घटना सामने आई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 21 साल की अमेरिका की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पाकिस्तान में यह घटना डीजी खान (DG Khan) जिले से करीब 500 किलोमीटर दूर फोर्ट मुनरो हिल स्टेशन (Fort Monroe Hill Station) के एक होटल में हुई. बीती 17 जुलाई को फेसबुक पेज चलाने वाली व्लॉगर और टिकटॉकर पीड़िता अपने सोशल मीडिया दोस्तों मुजमिल सिप्रा और अजान खोसा के साथ व्लॉग बाने के लिए उस जगह का दौरा कर रही थी.
डीजी खान जिले के डिप्टी कमिश्नर अनवर बरियार ने बताया कि अमेरिकी युवती अपने सोशल मीडिया फ्रैंड मुजमल सिप्रा के इन्विटेशन पर कराची से फोर्ट मुनरो आई थी, जिसके बाद रविवार को वह लाहौर से करीब 550 किलोमीटर दूर पंजाब के राजनपुर जिले में गई थी.
Heatwave in World: गर्मी में कैसे 46 साल में नीले से लाल हो गई धरती नासा ने जारी की तस्वीर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में टूरिस्ट वीजा पर आई युवती बीते सात महीने से देश में रह रही थी. एफआईआर में बताया गया है कि पीड़िता ने रविवार को फोर्ट मुनरो का दौरा किया और सिप्रा और उसके दोस्त अज़ान खोसा के साथ एक व्लॉग बनाया.
युवती ने आरोप लगाया कि हम फोर्ट मुनरो के एक होटल में रुके थे, जहां दोनों आरोपियों ने मेरे साथ गैंगरेप किया और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए घटना का भी बनाया. बॉर्डर मिलिट्री पुलिस ने सिप्रा को गिरफ्तार कर लिया है और पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 376 और 292 बी के तहत दर्ज एफआईआर में दूसरे संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
[…] यह भी पढ़ें- अमेरिकी युवती के साथ Fort Monroe Hill Station के एक हो… […]