समाजवादी पार्टी (SPA) से नाराज चल रहे जेल में बंद नेता आजम खान (Azam Khan) ने चुप्पी तोड़ते हुए इशारों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है। करीब ढाई साल से सीतापुर (Sitapur) जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और उनके समर्थक खुलकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन आजम खान ने पहली बार इस पर कुछ कहा है। बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) ने अपने ट्विटर हैंडल से आजम खान के हवाले से यह ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya: आज के दिन आप खरीद सकते हैं मात्रा एक रूपये में सोना
आजम खान ने ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) के साथ कहा, ”तू छोड़ रहा है, तो खता इसमें तेरी क्या, हर शख्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता। वैसे तो एक आंसू ही बहा के मुझे ले जाए। ऐसे कोई तूफान हिला भी नहीं सकता। ईद मुबारक।” माना जा रहा है कि आजम खान का इशारा अखिलेश यादव की तरफ है। आजम के करीबी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि अखिलेश यादव को आजम के जेल में होने का कोई गम नहीं है और उनकी रिहाई के लिए कुछ नहीं किया गया।
इस बीच एक अन्य ट्वीट में अब्दुल्ला आजम ने पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि यह पिता के बिना पहली ईद है और ऐसा मौका दोबारा ना आए। उन्होंने लिखा, ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका, की जबान मिली तो कटी हुई , की कलम मिला तो बिका हुआ। आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौका ना लाए।”
[…] […]