इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से आज़म खान को अब जाके बड़ी राहत मिली है। मिली सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज़म खान (Azam Khan) को 2 महीने की अंतरिम जमानत दे दी गई है। बीते कुछ सैलून में आज़म खान के ऊपर 88 केस दर्ज किए गए हैं. आजम खान के ऊपर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Mohammad Ali Jauhar University) की जमीन कथित तौर पर हड़पना जैसे कई बड़े और छोटे केस दर्ज किये गए हैं। लम्बे समय से विवादों में फंसे आज़म की जमानत याचिका पर सुनवाई निर्णय सुरक्षित रख लिया.
आज़म की बढ़ती मुश्किलें और ए दिन नए केस उनको बहार आने में अड़चन डाल रहे हैं आज़म खान को 86 केसों से रिहाई मिल चुकी है लेकिन अभी कुछ दिन पहले पुलिस की तरफ से 87वां केस दर्ज कराया गया। जिसके बाद उनकी रिहाई अटक सकती है।
यह भी पढ़ें- Delhi Hindi News: अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली के मंगोलपुरी NFC सहित अन्य इलाकों में आज चला बुलडोजर
आज़म खान पर अब तक 86 केस दर्ज किये हैं जिनमें आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की जमीन कथित रूप से हड़पना, शत्रु संपत्ति हड़पना, सैकड़ों करोड़ रुपये से अधिक के सरकारी धन का दुरुपयोग, रामपुर के आजम नगर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने निर्णय सुरक्षित रख लिया.
यह जानकारी है की भारत देश के विभाजन के दौरान, जिसकी यह जमीन थी उसका नाम इमामुद्दीन कुरैशी नाम का कोई व्यक्ति पाकिस्तान गया था और उसकी संपत्ति को दुश्मन की संपत्ति के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन आज़म खान ने 13,842 हेक्टेयर जमीन दूसरों के साथ मिलीभगत कर के हड़प ली थी
यह भी पढ़ें- Times of India Hindi News: अगर आप भी आमों के शौकीन हैं तो आम लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
[…] […]