Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif in Medina: हाल ही में सऊदी अरब के दौरे पर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उस वक़्त मदीना (Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif in Medina) की एक मस्जिद में फंस गए जब उनके खिलाफ चोर चोर के नारे लगते हुए लोगों ने उन्हें घेर लिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज शरीफ अपने तीन दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए थे, इस दौरान वो मदीना की मस्जिद-ए-नवाबी हए थे जहाँ पर पीटीआई (PTI) के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और चोर चोर के नारे लगाने के साथ सतह गली गलौज भी किया।
इस वकीय से जुड़े कई वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में उनके खिलाफ लोग चोर चोर के नारे लगते नजर आरहे हैं। वीडियो में नारकोटिक्स मंत्री नवाब शाह जैन बुक्ती और मरियम नवाज के खिलाफ भी जमकर नारे बाजी की गई। वहीँ इस घटना का पीटीआई (PTI) के समर्थकों ने और नेताओं ने वायरल हो रही वीडियो का समर्थन किया। हालाँकि अधिकांश लोगों ने इसकी निंदा भी की है। और सोशल मिडिया पर पाकिस्तान की राजनीती मतभेद को लेकर चिंता व्यक्त की।
1)PTI leadership has been preaching violence to youth2) the result of that preaching displayed itself during visit of Shahbaz Sharif to Madina masjid & khana kaaba 3) PTI has exposed its disrespect to Quranic teachings 4) we are deeply hurt and no excuse is acceptable.
— Hammad Khan (@HammadK49210020) April 29, 2022
वहीँ हम्माद खान नाम के एक यूजर ने लिखा की पीटीआई नेतृत्व युवाओं को हिंसा का उपदेश देता रही है उस उपदेश का परिणाम शाहबाज शरीफ की मदीना मस्जिद और खाना काबा की यात्रा के दौरान दिखा है पीटीआई ने कुरान की शिक्षाओं के प्रति अपने अनादर को उजागर किया है हम बहुत आहत हैं और हम इसका विरोध करते हैं।
इंडिया टाइम्स न्यूज़ से जुड़े रहे हैं तजा लेटेस्ट अपडेट पाते रहें अपने क्षेत्र की खबर या समस्या आप हमारे व्हाट्सप्प नंबर +919956591617 या हमारे मैं contact@indiatimesnewstoday.com पर भेज सकते हैं।
[…] […]