education Department: शिक्षा इंसान के जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाती है. खासकर आज के आधुनिक युग में बिना शिक्षा के जीवन की कल्पना भी मुश्किल है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद देश में अनपढ़ों की संख्या करोड़ों में है. ये बात हम नहीं बल्कि खुद सरकार के आंकड़े कह रहे हैं. दरअसल बीते दिनों राज्यसभा में देश में अनपढ़ लोगों की संख्या के बारे में एक सवाल किया गया. जिसके जवाब में जो आंकड़े सामने आए, वो हैरान करने वाले हैं.
एमपी में करीब 2 करोड़ लोग अनपढ़
राज्यसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक अकेले मध्य प्रदेश में 15 साल से ज्यादा उम्र के एक करोड़ 74 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग अनपढ़ हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 60 लाख 41 हजार है. वहीं महिलाओं की संख्या दोगुनी करीब एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा है. आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश में अनपढ़ महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है. ये हालात तब हैं, जब सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों पर खासा फोकस किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग का दावा रहता है कि बेहतर शिक्षा के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे स्कूलों को छोड़ रहे हैं. इस खुलासे के बाद सामाजिक संगठन आगे आए हैं. जबलपूर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और मांग की है कि राज्य में अनपढ़ता को खत्म करने के लिए बेहतर शिक्षा नीति बनाई जानी चाहिए ताकि इन आंकड़ों को सुधारा जा सके.
यह भी पढ़ें- Digvijay Singh बोले मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाना भाजपा की असफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया
[…] […]