घटना सुबह नौ बजे की है। लखनऊ केजीएमयू (Lucknow KGMU) के आयुष्मान काउंटर पर जानकारी के लिए एक युवती आई। युवती का आरेाप है कि काउंटर पर तैनात कर्मचारी ने जानकारी देने के लिए बुलाया। फिर छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती शोर करते हुए काउंटर से बाहर आई। कर्मचारियों ने मामले की सूचना चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव को दी। उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। कर्मचारी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डॉ. क्षितिज ने बताया कि कर्मचारी की संविदा खत्म कर दी गई है। उधर, कर्मचारी ने अपनीओ सफाई देते हुए आरोपों को निराधार बताया। कहा युवती ने जानबूझ कर फंसाया है। आरोप बेबुनियाद हैं।
यह भी पढ़ें- recent news: आगामी छह महीनों के लिए खोल दिए गए बाबा बद्रीनाथ के कपाट, तस्वीरें देखें
[…] […]