Lucknow Mango: लखनऊ अपने नवाबी अंदाज और शानो शौकत के लिए दुनिया मशहूर है। वही अगर बात करें लखनऊ के मलिहाबाद की तो यह भी कुछ काम नहीं है। मलिहाबाद आमों के लिए दुनिया में मशहूर है। मालिबाद में तरह तरह की आमों की कई किस्में होती हैं जिसमें मलिहाबादी, चौसा, लंगड़ा और दशहरी जैसे आमों की किस्म शामिल हैं।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी लखनऊ के आमों का स्वाद चखेंगे। जिसके लिए सभी के पास आमों की दो-दो पति भेजी जाएँगी। जिससे आमों का प्रचार तो होगा ही आमों की मांग भी ज्यादा बढ़ेगी। 2005 में आमों को बढ़वा देने के लिए नवाब नाम के ब्रांड को तैयार किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर इसकी नए सिरे से ब्रांडिंग की जा रही है।
अमोनों के ब्रांड का प्रचार प्रसार करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आम भेज जायेगा। जानकारी के मुताबिक मंडी के सचिव सहित पांच लोगों की टीम बनाई जाएगी जो की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रियों को तक आम पहुंचाएगी। जुलाई के प्रारंभ में करीब 400 पेटी आम साहिबाबाद मंडी आएगा। आमोन को भेजने के लिए पत्र मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू क्र दी गयी है।
वहीँ अगर बात करें आमों की के सप्लाई की तो देश ही नहीं विदेशों में भी लखनऊ से निकले आम का स्वाद लोग चखते हैं। नवाब ब्रांड का आम दुबई, कुवैत, बहरीन, ओमान, अरब, जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया व कतर सहित अन्य खाड़ी देशों में निर्यात होता है। आम की ब्रांडिग के लिए दो दो पेटी आम मंत्रियों को भेज जायेगा जिससे आम की मांग बढ़ेगी और किसानों को फायदा होगा।
अधिकरियों ने बताया है की आम के ब्रांड का नाम नवाब रखने से ख़ास बढ़त नहीं मिली है हर साल 400 से 500 मीट्रिक टन आम का निर्यात होने की अपेक्षा की जाती है। लेकिन सिर्फ सौ से 150 मीट्रिक टन निर्यात ही हो पाता है।
यह भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन जारी, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार दिए हुए लिंक पर करें आवेदन
[…] यह भी पढ़ें: Lucknow Mango: इस बार लखनऊ के आमों का स्वाद चखें… […]