Nawazuddin Siddiqui : नवाज़ुद्दीन सिद्द्की की मुश्किलें ख़तम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्द्की का मामला अभी ख़तम भी नहीं हुआ है की उसके बाद नवाज़ुद्दीन एक और मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। इस बार उनकी मेड सपना ने उनपर आरोप लगाया हैं सपना ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी आप बीती सुनाई है। सपना रॉबिन मसीह (नवाजुद्दीन सिद्द्की की मेड) ने आरोप लगाया है की घर के कामों के लिए और बच्चों को संभालने के लिए नवाज़ुद्दीन उन्हें दुबई लेकर गए थे। जो की अभी दुबई में ही फंसी हुई हैं।
सपना ने आरोप लगाते कहा है की उनके पास न तो कुछ खाने के लिए है और न ही उनके पास पैसे है। सपना ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा है की उनकी टिकट करवा कर भारत वापस बुलाया जाये। इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जानकरी के मुताबिक सपना की यह वीडियो आलिया सिद्द्की के वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। आलिया के वकील ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा सपना एक सेल्स मैनेजर के तौर पर दुबई गयी थी लेकिन दुबई में वो नवाज के घर हाउसहेल्प का काम करती है।
Badaun News: बदायूं में पांच ऍमबीबीएस छात्रों की नदी में डूबने से मौत
[…] […]