Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला दने वाली घटना सामने आयी है हिंदुस्तान न्यूज़ से मिल जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगई देखते ही देखते आग ने पूरी ईमारत को अपनी लपेटे में ले लिए आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विजय नगर के पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से सात लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और इसने सबसे पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।
आग पर पाया गया काबू (Indore News)
विजय नगर के पुलिस थाने के प्रभारी काजी के अनुसार, अग्निकांड में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर की जान धुएं से दम घुटने के कारण गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: बिहार-झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल के पास घर ED का छापा 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद