पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब को हिला देने की धमकी दी है। जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर और पटियाले के काली माता मंदिर समेत 21 जगहों पर सीएम भगवंत मान समेत अकाली दल के नेता उसके निशाने पर हैं। यह सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर चीफ राजबीर सिंह द्वारा प्राप्त एक धमकी भरे पत्र से खुलाशा हुआ है। यह पात्र एरिया कमांडर जैश-ए-मोहम्मद सलीम अंसारी के नाम से है। सुल्तानपुर लोधी थाना प्रभारी एसएचओ बिक्रमजीत सिंह (SHO Bikramjit Singh) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच जारी है।

स्टेशन कमांडर राजबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने तुरंत जीआरपी को सूचित किया। अब तक जम्मू से हिंदी में लिखे गए इस धमकी भरे पत्र को जांच के लिए भेजा गया है. चिट्ठी के मुताबिक पंजाब को डराने-धमकाने की बड़ी साजिश थी. अमृतसर, तरनतारन के स्टेशनों पर भी निशाना साधने की बात लिखी हुई है। राजबीर ने बताया कि यह पत्र डाकिया टिकट क्लर्क को दे गया था।
जिस वक़्त उनको यह पत्र मिला उस वक़्त ट्रेन के निकलने का समय हो गया था। फिर उन्होंने पत्र को उसी तरह रखा दिया। हमने सोचा कि की ट्रैन रावण हो जाये उसके बाद पढ़ेंगे। पत्र पढ़कर वह चकित रह गए। सादे कागज पर हिंदी में सीएम भगवंत मान समेत पंजाब के 21 इलाकों को निशाना बनाने की बात लिखी। उन्होंने धमकी भरे पत्र की जानकारी रेल प्रबंधक को दी। जिसके बाद जाँच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- ताजमहल देखने गए जगद्गुरु परमहंस दास को प्रवेश करने से रोका गया
[…] यह भी पढ़ें- आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब … […]