Weather Today, July 18: कई राज्यों में सूखा अभी देखने को मिल रहा है, मानसून के आने के बाद भी बारिश की कोई असंका अभी तक नहीं दिखी है लेकिन उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्य बरसात का इन्तजार बेसबरी से कर रहे हैं। वहीँ अगर बात करें उत्तरा प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो कल यानी रविवार को हलकी फुल्की बारिश ने राहत पहुंचाई है, वही दिल्ली की बात करें तो तो रविवार को हलकी बारिश के बाद दोपहर तक काफी उमस बढ़ गयी थी, आज दिल्ली के साथ साथ अन्य इलाकों में बारिश की असंका जताई जा रही है। वही अगर राष्ट्रीय राजधानी के तापमान की बात करें तो आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.
IMD की मिली ताजा जानकरी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हलके बदल छाए रहेंगे, साथ ही साथ गाजियाबाद की बात करें तो वह भी हलके हलके बदल छाए रहने की असंका जताई जा रही है।
अगर बात अन्य राज्यों की करें तो मौसम (Weather) पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, राज्यों में हलकी बारिश की असंका जताई जा रही है।
[…] […]