आप कई ऐसी फ़िल्में देखी होंगी जिनमे बच्चे खो जाते हैं उसके बाद वह कई सालों बाद अपने घर वापस आजाते हैं बिलकुल ऐसा ही एक किस्सा मुंबई से सामने आया है। जिसमें 1 स्टैंडर्ड में पढ़ने वाली एक छोटी बच्ची पूजा गौड़ का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे किसी दूसरे के हाथ बेंच दिया। जिसके 9 साल बाद वह अपने घर सकुसल वापस आ गई।
22 जनवरी 2013 को 7 साल की पूजा गौड़ अपने स्कूल के बहार से लापता हो गई और अब वह 9 साल बाद अपने घर वापस आयी पूजा 16 साल की है। दिन रात अपनी बच्ची के गम में रोती पूजा की माँ के सामने अचानक उनकी बच्ची ऐसे लौटी की उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूजा की माँ बताते हैं पूजा के खो जाने के बाद उनक पति की मौत हो गई जिसके बाद मानो एक दम सब बदल सा गया था और बेटी के मिलने की उम्मीद भी टूट गई थी।
35 साल की प्रमिला देवेंद्र वहीँ काम कर रही थीं जहाँ अपहरण कर्ताओं ने पूजा को काम पर लगाया था। पूजा ने काम करते वक़्त प्रमिला को बताया की जब वह छोटी थीं तब उसका अपहरण हो गया था। प्रमिला को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नजर अंदाज कर दिया जब पूजा ने अपनी गुमशुदगी की एक वीडियो यूट्यूब से निकल के दिखाई तो प्रमिला को विश्वाश हुआ। जिसके बाद प्रमिला ने YouTube में दिए हुए उन नंबर पर काल की तो 3 नंबर नहीं लगे जिसमें नंबर लगा जो की पूजा के पडोसी का था जिनका नाम रफीक था रफीक ने जब यह खबर पूजा की माँ को दी तो उनकी खुसी का ठिकाना नहीं था। जिसके बाद पूजा अपने घर वापस आई।
पूजा पर 9 सालों में क्या क्या बीता
सुबह 8 बजे स्कूल जाते समय पूजा लापता हुईं थी तब वह पहली कक्षा में थीं। पूजा के साथ क्या क्या हुआ यह सब पुजा ने बताया की जब वह स्कूल जा रही थीं तो उनका भाई स्कूल में चला गया पूजा पीछे से जा रही थी की तभी पूजा के बस ड्राइवर ने पूजा को बस में बिठा लिया और बोलै की तुमको घर पर छोड़ेंगे जिसके बाद पूजा खूब रोई पूजा बताती है की दोनों आरोपी उसे हाजी मलंग के पहाड़ पर लेके गए जहाँ पूजा रोती रही गिड़गिड़ाती रही की उसके माता पिता के पास जाना है लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी पूजा को धमकाते हुए पहाड़ से फेंक देने की धमकी दी जिसके बाद डर के मारे पूजा चुप हो गई।
हाजी मलंग के पहाड़ 2 3 दिन वहां रुकने के बाद आरोपी पूजा को गोवा लेकर गए 2 3 महीने रुकने के बाद वह उसे विरार लेकर आए जहाँ उसे 2 3 महीने बाद उसे रायचूर में हॉस्टल में डाल दिया दूसरी कक्षा तक पढने के बाद उसे हॉस्टल से निकाल दिया पूजा बताती हैं जिसके पास वह रहती थीं उनके बच्चे होने के बाद उसे मरना पीटना गाली गलौज देना शुरू कर दिया। पूजा की कहानी आँखों में आंशू ला देने वाली है। पूजा जहाँ नौकरी करती थी वहाँ वह प्रमिला से मिली।
मुंबई पुलिस डीएन नगर के पुलिस ने पूरे मामले की जाँच कर हैरी और सोनी डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है। अब तक पुलिस ने हैरी डिसूजा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन पूजा गौड़ के साथ मारपीट करने वाली सोनी डिसूजा को भी हिरासत में लेने के लिए परिवार वाले मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Corruption: भ्रष्टाचार खत्म करने का फार्मूला इस देश ने खोज लिया?
[…] यह भी पढ़ें- 9 साल पहले गुम हुई बच्ची पूजा गौड़ जब अप… […]