Agneepath Scheme: केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ नाम की योजना को लॉन्च किया गया है, आज आप जानेंगे की क्या है अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) और इसके दोनों तरफ के परिणामों को।
मंगलवार 14 जून को भारतीय सेना ने अग्निपथ नाम की योजना निकाली इस योजना को शार्ट सर्विस तो नहीं कहेंगे लेकिंग यह एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लॉयमेंट है। जो सिर्फ 4 साल तक का है। जिसके बाद कई सरे लोगों को सर्विस छोड़नी पड़ेगी और शायद कुछ लोगों को रख भी लें और ऐसा कहा जाता है की। ऐसा कहा गया है 25% लोग आगे के लिए 15 साल तक के लिए कंटिन्यू करेंगे।
क्या है सरकार का मास्टर प्लान
अगर बात करें सरककर के प्लान की तो हर साल 40 से 50000 युवाओं की भर्ती होगी सेना में। जिससे भारत देश में बेरोजगारी काम होगी। और साथ ही देश में सेना की कमी नहीं रहेगी। लेकिन जब कोई व्यक्ति सेना में भर्ती होता है तो मैं रीज़न होता है किसी तरह एक अच्छी नौकरी कर के उस नौकरी से जुड़े फायदे पेंशन मेडिकल इत्यादि सेवाओं को प्राप्त कर सके। तो यह होता है सरकारी नौकरी पाने का मेन गोल। अगर बात करें की गवर्मेंट जॉब में पेंशन सैलरी कहाँ से अति है तो यह आती है जनता की टैक्स से। और फ़ौज की तरफ से जो खर्चा आता है वो होता है रक्षा बजट। यानि डिफेन्स बजट के अंदर दिखाया जाता है। जैसे जैसे देश में महंगाई बढ़ती है वैसे वैसे देश की गोवेर्मेंट का बजट बढ़ता है। तो इकनॉमिक पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखा जाए ये जो खर्चा होता है। चाहे वो डिफेन्स बजट हो या रेलवे बजट हो या कुछ और एक तरफ से देखा जाये तो यह सरकार के बही खाते के खर्च वाले सेक्शन में आता है। जिसे लाईवलिटी या एक्सपेंटीचर कहते हैं।
क्या बताया जा रहा है अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का प्रमुख कारण
बताया जा रह है की सरकार इस योजना के तहत देश का खर्चा कम करना च रही है। क्यूंकि आप 4 साल मेन 75% लोगों को निकाल दें तो आपको उनके फ्यूचर बेनिफिट इत्यादि के बारे मेन सोचना नहीं पड़ेगा सरकार का बहुत सा खर्च बच जाता है। और इसके साथ साथ भारतीय सरकार सेना के जवानों की संख्या को बराबर बना कर रखना चाहती है। लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है की अगर आप जवान लोगों को 18 साल के उम्र में लेते है और 4 साल के बाद उनमें से 75% लोगों को निकाल देते हैं 22 साल की उम्र में तो इनमें एक तरह से अन्याय हो उन जवान लोगों के प्रति जिन्होंने ने दुनिया अभी मात्र शुरू ही की है।
यह भी पढ़ें- Corona Hindi News : गुरूवार के मुकाबले कोरोना के मामले कम सामने आए, लेकिन पिछले 24 घंटों गिनती डराने वाली है
इस योजना को पॉज़ीटिव साइड से देखें तो
अगर आप थोड़ी सी चेस्टा क के पॉजिटिव साइड से देखें तो हमारे देश के 18 वर्ष से 22 वर्ष के युवाओं को जब मिलिट्री ट्रेनिंग मिलेगी और साथ में 30000 तनख्वाह तो उनकी फिजिकल और मेन्टल ग्रोथ होगी एक डैम NDA वाले युवाओं की तरह और ये उनके जीवन के महत्वपूर्ण समय को समझने में काफी मददगार साबित होगी क्यूंकि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिसमें कम्पलसरी मिलिट्री सर्विस का कॉन्सेप्ट है। जो की अनिवार्य है मैंडेटरी है। तो ये जो अग्निपथ योजना है भारत की इसे भी आप उसी कम्पलसरी मिलिट्री सर्विस के साथ जोड़ कर देख सकते हैं। ये भारत में यह योजना भारत में कम्पलसरी नहीं है।
[…] यह भी पढ़ें- Agneepath Scheme: क्या है अग्निपथ योजना, क्यों हो … […]