Delhi to Lucknow Tejas Express: दिल्ली-लखनऊ (Delhi-Lucknow) के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. त्योहारों में अत्यधिक भीड़ की वजह से रेलवे ने लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Lucknow Tejas Express) को हफ्ते में 6 दिन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली -लखनऊ तेजस एक्सप्रेस अब तत्काल प्रभाव से हफ्ते में 6 दिन चलेगी. केवल मंगलवार को इस ट्रेन का अवकाश होगा. हालांकि 24 अक्टूबर को दिवाली वाले दिन यह ट्रेन कैंसिल रहेगी और अगले दिन यानी 25 अक्टूबर मंगलवार को चलेगी.
रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी की लगभग 34 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि झारखंड में आदिवासी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गए हैं. ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, छोटानागपुर आदिवासी समुदाय-कुर्मू और महतो समाज ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों के बीच खेमाशुली क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क नाकाबंदी और रेल रोको कार्यक्रम का आह्वान किया, जिसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे की कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है. दरअसल उनकी मांग है कि कुर्मियों को अनुसूचित जनताजि (एसटी) श्रेणी के तहत सूचीबद्ध किया जाए.
अब ट्रेन में नहीं होंगे गार्ड
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक अब ट्रेन में गार्ड नहीं होंगे. दरअसल रेलवे ने गार्ड का पदनाम बदलने का फैसला किया है. रेलवे के कर्मचारियों की मांग के अनुसार अब रेल गार्ड को ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sonu sood in patna: सोनू सूद के प्रोग्राम में आदर्श आनंद को बुलाया लेकिन फिर मनीष कश्यप ने नहीं उठाया फ़ोन
[…] यह भी पढ़ें- Delhi to Lucknow Tejas Express: दिल्ली से लखनऊ के लिए हफ्त… […]