भारतीय फ़िल्म अभिनेता वेंकटेश प्रभू कस्तुरी राजा जिन्हे धनुष के नाम से भी जाना जाता है धनुष अभी तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। सुपर स्टार धनुष ने अपने माता पिता के लिए 150 करोड़ का उनका सपनो का घर खरीद कर गिफ्ट किया है। धनुष ने इससे पहले भी अपने माता पिता के लिए 2012 में भी एक बांग्ला खरीदा था जिसकी कीमत 5 करोड़ थी।
जिसके बाद अब 13 साल के बाद उन्होंने अपने माता पिता का सपनों का घर खरीद का तोहफे में दिया है इस आलीशान घर में हर तरह के ऐसो आराम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आलीशान बंगला चेन्नई के पोइस गार्डन के पास में मौजूद है रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बंगले की कीमत 150 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
घर खरीदने की जानकारी डायरेक्टर सुब्रमण्यम शिवा ने घर की तश्वीरों के शेयर करते हुए और धनुष को बधाई देते हुए दी। तस्वीरों में माता विजयलक्ष्मी और पिता कस्तूरीराजा भी नजर आरहे हैं। धनुष की फिल्म वाथी 17 फरबरी को रिलीज हुई है। फिल्म ने दो दिनों में 12 करोड़ के आसपास कमाई की है इसके बाद फिल्म कैप्टेन मिलर, सेखर कामुलास, नेक्स्ट रायन जैसी कई अन्य फिल्म 2023 में आने वाली हैं।
[…] […]