Haridwar News: बहुत दिनों बाद काम से फुर्सत पा कर आज मैं अपने भाई के साथ गंगा के किनारे गंगा के घाट किनारे मन को शांत करने के लिए बैठा ही था की दूर से मेरे भाई को कुछ बहता हुआ नजर आया। कुछ देर बाद बहते हुए पानी में यूँ ही कोई 20 मीटर की दूरी पर गंगा जी में बियर की बोतले बहती नजर आईं हम दोनों भाई दांग रहे गए। की जिस गंगा में बड़े बड़े शांत महत्मा दूर दूर से आए यात्री यहाँ आस्था की डुबकी लगाते हैं उस गंगा को कौन लोग मैला कर रहा।
गंगा में बियर की बोतलें ठंडी कर के पीना घाट के किनारे हुक्का गुड़गुड़ाना ट्रैंड बनता जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ऐसे कई वक्या पकड़ चुके हैं लेकिन हरिद्वार में आए दिन नौजवान गंगा में डुबकी लगाने के वजाए गंगा में मस्ती करने आते हैं। आस्था के साथ खिलवाड़ करने आते। हुक्का गुड़गुड़ाते हुए नजर आते हैं।
Haridwar- शहर में कहाँ से आती है शराब, होटलों तक कैसे पहुँचती है
अब सवाल यह भी है की हरिद्वार आस्था का प्रतीक है जिसमें आस्था को चोट कौन पहुंचा रहा है। शहर में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है। जिसके बाद भी शहर में शराब कहाँ से आती है। और शहर के होटलों तक शराब कैसे पहुँचती है।
गणेश घाट के किरणे कूड़े का ढेर
गणेश घाट पर फैला कूड़े का ढेर गंदगी को देख कर यात्री आने और नहाने से भी हिचकिचाते हैं।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार खबर : आस्था के साथ खिलवाड़ पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से आकर युवक गंगा में पीते हैं हुक्का
[…] […]