पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 2 मई से यूरोप की यात्रा पर निकले हैं, नरेंद्र मोदी ने कहा मेरी यूरोप यात्रा उस ऐसे समय पर हो रही है जब यह क्षेत्र कई बड़ी चुनौतिओं का सामना कर रहे हैं, आपको बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई को तीन राष्ट्रों- जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे। कई मुद्दों पर बात होगी और और इन राष्ट्रों से भावनाओं को मजबूत करने का इरादा रखता हूँ जो की शांति और समृद्धि की लक्ष्य-प्राप्ति से जुड़े प्रयासों में भारत के हमेसा साथी रहे हैं।
भारत को फिर कोरोना का डर
भारत में दिन पर दिन बढ़ते जा रहे ोरोना के प्रकोप से लोगों में डर बैठा हुआ है। आए दिन आंकड़े चौंका रहे हैं कही कही पावंदियाँ भी शुरू कर दी गयी हैं। वहीँ कोरोना के वैक्सिनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है।
वहीँ खबर मिली है की उत्तर प्रदेश के ऑटम बुद्ध नगर में 31 मई तक धरा 144 लागु कर दी गयी है। 144 लागूं होने के बाद कड़ी पावंदियाँ और सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिए गया है।
इंडिया टाइम्स न्यूज़ से जुड़े रहे हैं तजा लेटेस्ट अपडेट पाते रहें अपने क्षेत्र की खबर या समस्या आप हमारे व्हाट्सप्प नंबर +919956591617 या हमारे मैं contact@indiatimesnewstoday.com पर भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हॉटनेस से भरी दिशा पाटनी की ये तस्वीरें – Disha Patani Hot Photos
[…] यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी आज 2 मई से यूरोप की या… […]