जम्मू (Jammu news) के सीमांत क्षेत्र अखनूर (Akhnoor) के ज्यौड़ियां इलाके में सेना की यूनिट के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली जवान की सर्विस राइफल (service rifle) से चली। हादसे के समय वह संतरी पोस्ट पर तैनात था। उस समय वह अकेला ही वहां तैनात था। अखनूर पुलिस ने शव का स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया, ताकि मौत के कारणों का पता चल पाए।
सब डिवीजनल पुलिस आफिसर (SDPO) अखनूर वरुण जंडियाल (Akhnoor Varun Jandial) ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अलबत्ता जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। गोली लगने से मारे गए 23 वर्षीय जवान बाबी सिंह पुत्र बच्चू सिंह (son Bacchu Singh) निवासी गांव भानपुर (Bhanpur) तहसील सदर, जिला गाजियाबाद (Ghaziabad), उत्तर प्रदेश के साथियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।
एसडीपीओ अखनूर वरुण जंडियाल (SDPO Akhnoor Varun Jandial) ने बताया कि बाबी सिंह को गोली शनिवार सुबह दस बजे के करीब लगी थी जब वह यूनिट की संतरी पोस्ट में ड्यूटी पर तैनात था। गोली लगने के बाद जवान को उसके अधिकारियों ने सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक जांच में डाक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। अखनूर पुलिस थाने से जांच अधिकारी को मौके पर भेजा गया। जवान की सर्विस राइफल उसकी हेलमेट व जैकेट मौके पर ही पड़ी हुई थी। जवान को गोली उसके गले के ऊपरी हिस्से में लगी थी जो उसके सिर को चिरती हुई बाहर निकल गई थी।
संभवता बाबी ने सर्विस राइफल को अपनी दोनों टांगों के बीच रखा होगा जब गोली चली हो गई। गोली की आवाज से सैन्य छावनी में दहशत मच गई। जिसके बाद सैन्य अधिकारी संतरी पोस्ट की ओर दौड़ा तो वहां फर्श पर जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं, जवान की संदिग्ध मौत के मामले में सेना ने जांच के आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें- optical illusion: आँखों के सामने बैठा है पक्षी लेकिन दिख नहीं रहा है, देखते है कितने लोग पहचान पाते है
[…] […]