Nepal Plane Crash: नेपाल में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाले अशोक कुमार त्रिपाठी और उनकी पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत हो गई. अशोक अपनी पत्नी वैभवी से अलग रहते थे. दोनों की मिलन का विमान दुर्घटना के साथ ही दर्दनाक अंत हो गया.
दोनों पति-पत्नी रहते थे अलग- Nepal Plane Crash
ठाणे के कपूरवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ओडिशा में एक कंपनी चलाने वाले 54 साल के अशोक त्रिपाठी और ठाणे के पड़ोसी शहर मुंबई में बीकेसी में स्थित एक कंपनी में काम करने वाली 51 साल की वैभवी बांडेकर त्रिपाठी अदालत के आदेश के बाद अलग-अलग रहने लगे थे.
ठाणे के बालकम इलाके में रहता था परिवार
वैभवी, उनका बेटा 22 साल का बेटा धनुष और 15 साल की बेटी रितिका ठाणे शहर के बालकम इलाके में रुस्तमजी अतीना अपार्टमेंट में रहते थे. अधिकारी ने कहा कि वैभवी की 80 वर्षीय मां यहां परिवार के घर में बची एकमात्र सदस्य हैं. उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, लिहाजा उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने उन्हें विमान दुर्घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
हादसे में विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत
पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महिला की छोटी बेटी फिलहाल उनका ध्यान रख रही हैं. अशोक त्रिपाठी, वैभवी और उनके दो बच्चे रविवार को तारा एयरलाइंस के विमान में सवार हुए थे, जिसका मलबा सोमवार को नेपाल के पहाड़ी जिले मुस्तांग में मिला है. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन, 13 नेपाली नागरिक और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को सुबह पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान हिमालयी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
न्यूज़ स्त्रोत- ZeeNews