Barabanki News: लखनऊ शहर के लखनऊ हाइवे बीते महीने एक लुटेरों ने एक इनोवा कार लूटी थी जिसकी शिकायत के बाद बाराबंकी पुलिस ने तीन राज्यों के चोरों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी के बाद लुटेरों के पास से पांच मोबाइल फ़ोन कुछ फर्जी गाड़ियों की नंबर प्लेट और पिछले महीने गोल्डन ब्लॉम्स के सामने से लूटी गई इनोवा कार भी बरामद हुई है।

इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक शाजहांपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम मोहल्ला निवासी प्रदीप द्विवेदी ने पुलिस से शिकायत कर बताया था की उनकी इनोवा कार लखनऊ के अयोध्या हाईवे स्थित गोल्डन ब्लॉम्स के सामने से ड्राइवर के साथ मार पीट कर के लूटी थी। साथ ही साथ पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है की लूटेरों ने प्रयागराज से एक बाइक लूटी थी। जिसे लेकर चोर गोल्डन ब्लॉम्स के सामने से गुजर रहे थे जहाँ पर लुटेरों को कई गाड़ियां खड़ी दिखाई दीं जिसके बाद चोरी की बाइक वहीं छोड़ कर इनोवा कार में सो रहे चालक के साथ मारपीट करके इनोवा कार के साथ ड्राइवर को लेकर वहां से भाग गए। कुछ दूर तक ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद ड्राइवर को गाड़ी से बाहर फेंक कर वहां से फरहार हो गए।
जिसके बाद शिकायत मिलने पर एसपी दिनेश कुमार के निर्देश पर स्वाट,सर्विलांस टीम छानबीन कर रही थीं। पुलिस टीम ने पुलिस ने सोमवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के जेठवारा के गोकुला गांव निवासी रुस्तम, सराय जमुुनी निवासी रुबान अहमद, व हबीब अहमद निवासी डी 24 थाना नयाशहर जिला बीकानेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
Pushpa: The Rise : अल्लू अर्जुन अभी तक अपने कैरेक्टर से बाहर नहीं निकले क्या?
[…] […]