
हालांकि लोकभवन में हुई कैबिनेट की इस बैठक में अन्य भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए। वहीं सूत्रों के अनुसार सरकार हर एक व्यक्ति को हवाई सफर की ओर आकर्षित करने के लिए एक हज़ार रु में लखनऊ से काशी की यात्रा कराने का मूड बना चुकी है। जल्दी ही इसे शुरू किया जाएगा। जबकि लखनऊ से आगरा, वाराणसी, मथुरा की यात्रा की जा सकती है।
यूपी में हेलीकाप्टर सेवा की बुकिंग (Booking of Helicopter Service) ऑनलाइन बूकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। जिससे लोगों को हेलीपैड के पास वेटिंग रूम में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। वो अपने समय के अनुसार ही आ सकेंगे। हालांकि इसकी बुकिंग कब से शुरू होगी इस पर अभी कुछ भी सरकार की ओर से नहीं कहा गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अब इस योजना को जल्द ही पूरा करके जनता के लिए इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। टूरिज़म सेक्टर की इस बड़ी योजना के साथ ही उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के होटल भी खोलने की तैयारी कर ली गई है। जो कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बँटवारे के समय से ही फंसा हुआ था। जिसे अब सोलव कर लिया गया है।
[…] बाद से कार्रवाई बंद है। यह भी पढ़ें- First Toursism Helipad of India: लखनऊ से मात्र 1 हजार रुपए म… […]