Lucknow Lulu Mall: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow)में खुला लूलू मॉल (Lulu Mall) अब लखनऊ की शोभा में चार चाँद लगाने का काम कर रहा है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ हाल ही में खुले लखनऊ के लूलू मॉल के बारे में लूलू मॉल हर सुविधा से पूरी तरह लैस है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हर सुविधा के इंतजाम किये गए हैं।
कहाँ पर है लखनऊ लूलू मॉल
लखनऊ लुलु मॉल NH27, लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जो अमर शहीद पथ पर 126 किलोमीटर लंबा 4-लेन राजमार्ग है। लूलू माल के लिए अलग से सर्विस लें दी गई है। लूलू मॉल शहर के केंद्र और हवाई अड्डे से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है। यह मॉल 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 22 लाख वर्ग फुट में बना हुआ है। देश में लुलु ग्रुप द्वारा निर्मित यह पांचवां मॉल है। इससे पहले बेंगलुरू, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में इस तरह के मॉल कंपनी बना चुकी है।
यह भी पढ़ें- Firing in jodhpur CRPF training center: जोधपुर का सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र फायरिंग से थर्राया
लूलू मॉल की खाशियत
लखनऊ स्थित लूलू मॉल में 300 से ज्यादा देशी व् विदेशी ब्रांड हैं। 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स, 15 रेस्टोरेंट, एक साथ 1600 लोगों के बैठने की व्यवस्था, मॉल में 50000 लोग के शॉपिंग एक साथ कर सकते हैं, 3000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।
क्या है मतलब लूलू का
शायद आप लोग जानते हो अगर नहीं तो मैं आपको बता दूँ की लखनऊ लूलू मॉल (Lucknow Lulu Mall) का नाम लूलू क्यों रखा गया है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ लूलू ग्रुप एक इंटरनेशनल कम्पनी है और मल्टीनेशनल कम्पनी है, जिसका हेडक्वार्टर सयुंक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में में स्थित है। अब बात करते हैं लूलू नाम के मतलब की तो लूलू एक अरबी शब्द है जिसका मतलब मोती (Pearl) होता है। जिसके नाम से लखनऊ के लोक्लु मॉल का नाम रखा गया। लूलू ग्रुप में तक़रीबन 57000 लोग काम करते हैं और इस ग्रुप का बिजनेस 22 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है।
[…] […]