Police Raid in OYO: उत्तर प्रदेश के बड़ौत में जगह-जगह संचालित ओयो होटल में जमकर अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इसका खुलासा गुरुवार को एसडीएम व सीओ द्वारा पुलिस टीम के साथ कोताना रोड पर स्थित ओयो होटल अन्य जगहों पर की गई छापेमारी के बाद हुआ है। इस दौरान टीम ने कई जोड़ों को भी पकडा, उनके आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी देखे। इस दौरान प्रशासन अनुमति बगैर होटल संचालित किए जाने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए होटल संचालकों को लताड़ लगाई और उसके रजिस्टर सहित अन्य कागजात जब्त कर लिए।

बता दें कि बुधवार को भी ओयो होटल (OYO Hotel) संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया गया था। लोगों का कहना था कि यहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं, इन होटलों को तत्काल बंद कराया जाना चाहिए। मामला बढ़ता देख पुलिस टीम खानापूर्ति कर चली गई थी। इसको लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई थी।