Delhi Excise Scam: दिल्ली (Delhi) के आबकारी घोटाले की सीबीआई (CBI) जांच को लेकर सत्तारूढ़ आप पर सियासी हमले भी जारी हैं। भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) केजरीवाल सरकार (Kejariwal Goverment) व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब भाजपा ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से पूछा है कि बताएं विजय नैयर (Vijay Nayyar) कौन हैं? कहा जा रहा है कि नैयर उक्त घोटाले में शामिल अधिकांश कंपनियों से जुड़े हैं।
सीबीआई (CBI) ने जिन 16 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कूलर (look out circular) जारी किया है, उनमें नैयर भी शामिल हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो साझा कर कहा- ‘सब गोलमाल है..’। आबकारी घोटाले के 16 में से आठ आरोपी वे लोग हैं, जिनका शराब कारोबार या सरकार से कोई नाता नहीं है। इनमें से विजय नैयर भी एक है। नैयर कई कॉमेडियनों से जुड़े हैं।
गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है। pic.twitter.com/8WWkGLS40s
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2022
भाजपा (BJP) की आईटी सेल (IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय (Chief Amit Malviya) ने ट्वीट कर दावा किया है कि जब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से उनके द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में पूछा गया कि नैयर कौन हैं, तो वे इस पर असहज हो गए। सीबीआई एफआईआर (CBI FIR) में शामिल निजी लोगों को लेकर आप ने अब तक कोई सफाई नहीं दी है। नैयर आरोपी नंबर पांच हैं। वह न तो सरकारी अधिकारी हैं और न ही शराब कंपनी के मालिक। वह कथित तौर पर केजरीवाल के करीबी हैं।
उधर, विजय नैयर, जो कि अभी विदेश यात्रा पर हैं, ने बयान जारी कर कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ सप्ताहों से निजी काम के सिलसिले में विदेश में हूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए मेरे फरार होने का सवाल ही नहीं है।
इस घोटाले में मनीष सिसोदिया आरोपी नंबर एक हैं। वहीं, दिनेश अरोड़ा का नाम भी चर्चा में वह आरोपी नंबर 11 है। अरोड़ा सीएम केजरीवाल का कथित तौर पर करीबी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई दिनेश अरोड़ा को भी तलाश रही है। अरोड़ा पर आरोप है कि उसने शराब व्यापारियों से कमीशन लेकर लाइसेंस दिलवाए थे।
कई कॉमेडियन भी सीबीआई जांच के घेरे में, टूलकिट की भी आशंका
कहा जा रहा है कि आबकारी घोटाले की जांच को लेकर कई कॉमेडियन व सोशल मीडिया में चर्चित नाम भी सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई को आशंका है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को उदार बताते हुए सोशल मीडिया में माहौल बनाने के लिए ‘टूलकिट’ का इस्तेमाल किया गया।
नैयर के इन कंपनियों से जुड़े होने की शंका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय नैयर के कई कॉमेडियन और शराब कंपनियों के साथ करीबी संबंध हैं। नैयर ‘ओनली मच लाउडर’, ‘बबलफिश’ और ‘मदर्सवियर’ जैसी कंपनियों से जुड़े हैं। मामले में कॉमेडियन वीर दास का भी नाम सामने आया है। विजय नैयर से जुड़ी वियरदास कॉमेडी के निदेशक थे। नैयर ने पहले आप की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए हास्य कलाकार के तौर पर शिरकत की थी।
तेलंगाना के सीएम के परिवार पर भी निशाना
भाजपा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी इस घोटाले में घेरे है। उसका कहना है कि राव के परिवार का एक सदस्य कथित तौर पर दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर हुई बैठक में शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें- Kisan Mahapanchayat : जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत करने की अनुमति नहीं
[…] यह भी पढ़ें: Delhi Excise Scam : प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया … […]