Lucknow dog news: कुत्तों का आतंक दिन व् दिन बढ़ता ही जा रहा हैं इस बीच एक खबर आई है लखनऊ के रायबरेली रोड के वृन्दावन कॉलोनी से जहाँ की निवासी नंदा शुक्ला के कुत्ते को एक बाहरी कुत्ते ने काट लिया था जिनके कुत्ते ने कटा था उसकी जानकारी नंदा शुक्ला ने नजदीकी थाने में दी थी जिसके खिलाफ थाने में वृन्दावन सेक्टर-14 निवासी वासुदेव और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जब नगर निगम की टीम वासुदेव के घर पहुंची तो पता चला उनके घर में चार कुत्ते पले हैं। जिसमें से सिर्फ एक कुत्ते का ही लइसेंस उनके पास मिला था।
कुत्तों के मालिक अपने कुत्तों को टहलाने के नाम पर खुला छोड़ देते हैं और मुँह पर माउथ गार्ड भी नहीं लगाते हैं। जिसकी वजह से कुत्ते गली मोहल्ले के लोगों पर भौंकते हैं उन्हें काटते हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के इंदिरानगर से आया जहाँ के निवासी इंद्रपाल के यहाँ एक रॉटविलर कुत्ता पला हुआ था इंद्रपाल यह कुत्ता 2020 में लाये थे। परिवार के लोगों पर ही हमला कर रहा था। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक कुत्ता अभी तक परिवार के आठ लोगों को काट चुका है।
इंद्रपाल ने जानकारी देते हुए कहा की एक दिन उनकी पत्नी को उनके कुत्ते उनके पालतू कुत्ते ने ही पेअर में नोच लिया जिसके बाद कुत्ते ने आक्रामक रूप रख लिया जिसके बाद घर वालों ने कुत्ते को घर के कमरे में बंद कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर ही नगर निगम की टीम भी पहुंची कुत्ते को कुत्ता नसबन्दी केन्द्र में रखा जहाँ डॉक्टर्स ने उसमें पागल होने के लक्षण बताये हैं।
Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर की भर्ती के लिए सेना देगी आधी फीस
[…] Lucknow dog news: लखनऊ में बिना लाइसेंसी कुत्तों… […]