लखनऊ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़े एक दूसरे को धक्कामुक्की करते हुए नजर आरहे हैं यह वीडियो लखनऊ के थाना विभूतिखंड का है जहाँ पर वकीलों ने जा कर जम कर हंगामा काटा। मिली जानकारी के मुताबिक एक साथी वकील की हाई कोर्ट के पास सिटी बस में टक्कर लग गयी थी जिसकी पैरवी में वकील के साथ के वकील थाने पर गए और जमकर हंगमा काटा।
लखनऊ हाई कोर्ट के सामने सोमवार शाम एक कार और सिटी बस में जोर दर टक्कर हो गयी जिसके बाद दोनों पक्ष में कहासुनी शुरू हो गयी देखते देखते विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्ष को विभूतिखंड थाना लेके गयी जहाँ पर वकील के साथियों ने पहुँच कर हंगमा काटा और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की जिसके बाद डीसीपी पूर्वी ने बताया है की दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करवाके मामला रफा दफा कर दिया गया है।
पूर्वी डीसीपी के मुताबिक दोनों पक्षों ने करवाई करने से मना कर दिया और आपसी सहमति के बाद छोड़ दिया गया है।
[…] लखनऊ के विभूतिखंड थाने में वकीलों का ह… […]