Home Hindi Lucknow News: मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक डॉक्टर का मेज पर...

Lucknow News: मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक डॉक्टर का मेज पर पिस्तौल रख कर मरीजों का इलाज करते हुए वीडियो वायरल

1
427
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद (Malihabad CHC) में वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने जांच करने के बाद दोषी पाएं जाने पर आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने की बात कही स्वास्थ्य व चिकित्सा महकमे को दुरुस्त करने के प्रयास में जुटे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मलिहाबाद चक (Malihabad CHC) से जुड़े मामले पर भी जिम्मेदार अफसर को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।

 

CHC के चिकित्सक का OPD के दौरान मेज पर पिस्तौल रखकर मरीजों का इलाज करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य केंद्र में जिस मेज पर पिस्तौल रखी थी, वहीं पास में दवा काउंटर है, जहां से मरीजों को दवाएं बांटी जा रही थी। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ लखनऊ ने आनन-फानन में आरोपी डॉ. जितेंद्र वर्मा का तबादला कर नगराम सीएचसी भेज दिया है।

आरोप है कि पहले भी रहे है विवादों में

इस बीच कहां यह भी जा रहा है कि मलिहाबाद CHC में तैनात रहे डॉ. जितेन्द्र वर्मा पर तमाम गंभीर आरोप लग चुके है। शिकायत मिलने के बाद सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने 18 अप्रैल को उनका तबादला नगराम CHC में कर दिया। CHC में नौकरी ज्वाइन करने के आदेश दिया था पर, आदेश की प्रति शनिवार को मिली।

मेज पर पिस्तौल रखकर निपट रहे थे काम

Lucknow News: CHC में शनिवार को फार्मेसी की मेज पर खुली पिस्तौल रखकर डॉ. जितेंद वर्मा कागजी काम निपटा रहे थे। उनके साथ अस्पताल के कई स्टाफ भी मौजूद थे। बीच-बीच में मरीज भी दवा के लिए काउंटर पर आ-जा रहे थे। कुछ मरीज तो काउंटर के भीतर भी मौजूद थे। मेज पर पिस्तौल रखी देख कई मरीज सकते में भी रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने पिस्तौल को सुरक्षित रखने की सलाह दी। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि पिस्तौल ठीक स्थान पर रखी है।

शनिवार को किया गया रिलीव

कागजी काम करते हुए डॉक्टर के पास मेज पर रखी काली रंग की पिस्तौल का वीडियो वायरल हुआ। CHC अधीक्षक डॉ. सोमनाथ सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को सीएमओ ने डॉ. जितेन्द्र वर्मा का तबादला कर दिया था। उन्हें नगराम सीएचसी भेजा गया है। पर, आदेश की प्रति शनिवार को मिलते उन्हें यहां से रिलीव कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-  PM Narendra Modi लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित

Source

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.