Lucknow news: लखनऊ (Lucknow) स्थित आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) से अमौसी रेलवे स्टेशन (Amausi Railway Station) व् टी एस मिश्रा (TS Mishra) जाने के लिए जब आप मौदा की ओर जैसे ही मुड़ेंगे तो आपको लखनऊ की राहों का दर्द दिखेगा। गड्ढों से भरी ये रोड आपको बिलकुल लखनऊ में होने का अहसास नहीं होने देगी। आने वाले हर गड्ढे से आपको जान का जोखिम लगा कर बड़ी होशियारी से निपटना होगा ऐसा इस लिए क्योंकि इन रास्तों की सुध लेने के लिए न तो प्रशासन सामने आता है और न ही वोट लेकर गायब होने वाले नेता इन रास्तों का दर्द आस पास रह रहे ग्रामीणों व् जान का जोखिम लगा कर इस रास्ते पर निकलने वाले राहगीरों को ही पता है।
इंडिया टाइम्स न्यूज़ को मौंदा व् आस पास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आए दिन इस रोड पर एक्सीडेंट होते रहते हैं लेकिन इस रास्ते का दर्द दूर करने की सुध न तो नेता ले रहे हैं और न ही अधिकारी ले रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की आगरा एक्सप्रेस-वे से मौंदा होते हुए सिंगल रोड पर ओवरलोड ट्रकों व् अन्य भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है। जिससे से ग्रामीणों को हर वक़्त खतरा बना रहता है।
ये हालात यही ख़त्म नहीं होते मोहान रोड स्थित आगरा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ जाने के लिए छोटी नहर का भी यही हाल है। यहाँ पर प्रशासन द्वारा की गई कामचोरी दिखाई देती है। लखनऊ में प्रवेश करते ही आपका स्वागत छोटी नहर पर एक बड़े से गड्ढे से प्रशासन करती है अगर कोई नेता या बड़ा अधिकारी यहाँ से गुजरता है तो इसकी मलहम पट्टी कर के रोड के गड्ढों को छुपा दिया जाता है जिसके बाद भारी वाहनों के गुजरते ही फिर सडकों के जख्म दिखने लगते हैं थोड़ा आगे अवध चौराहा की ओर जाते ही आपको ऐसे कई गड्ढों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत
[…] यह भी पढ़ें- Lucknow news : मोहान रोड़ स्थित आगरा एक्सप्रेस… […]