IPL In Lucknow: हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2023 शुरू हो चुका है। सभी टीमें अपना दमखम मैदान में दिखा रही हैं लेकिन लखनऊ आईपीएल (IPL In Lucknow) का जूनून लखनऊ के युवाओं में नहीं दिख रहा है। लखनऊ के युवा मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम में नहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से टिकटों में दाम की कम करने की योजना बनाई गयी है। जहाँ सबसे सस्ती टिकट का रेट 499 था वहीं उसका रेट अब 349 रुपए कर दिया गया है।
इंडिया टाइम्स न्यूज़ को जानकरी मिली है की पिछले मैच को देखते हुए दर्शकों की कमी को देखते यह फैसला लिया गया है। वहीं अगर बात करें चेन्नई, चंडीगढ़, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों में अभी भी आईपीएल 2023 के मैच फुल टिकट के साथ देखे जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्रबंधन ने यह फैसल लिया है की अब दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए टिकटों की दरों में 30 फीसदी की छोट दी जाएगी जहाँ सबसे महँगी टिकट 26 हजार की थी उसे अब कम कर के 14 हजार करे दिया गया है। यह कोशिश दर्शकों का ध्यान खींचने के लिया गया है।
[…] […]